Madhubani

NEWS & Reports

  • 1
  • 2
  • 1

Trainers:

  • shri Radheshyam jha - 7545056553
  • smt Rita Kumari - 8434123512

  • अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के सहयोग से राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के द्वारा कामगार सूचना एवं सहायता केंद्र के माध्यम से श्रमिकों को जागरूकता कार्यक्रम के लिए जिला कोऑर्डिनेटर की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है | जागरूकता कार्यक्रम को चयनित प्रशिक्षकों के द्वारा संचालित किया जा रहा है | कामगार सूचना सहायता केंद्र के जागरूकता कार्यक्रम में मजदूरों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा सामाजिक सुरक्षा योजना की जानकारी तथा बीओसीडब्ल्यू के अंतर्गत निबंधित श्रमिकों को भी योजना की जानकारी दी जाती है साथ ही मजदूरों को अपने अधिकार के साथ संबंधित पदाधिकारी से जाकर मिलने अपनी बात कहने अपनी समस्याओं के बारे में बात करने के तरीके बताए जाते हैं| मजदूरों को निबंधन कराने और इसके फायदे इससे मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया


    सहायता केंद्र पर आकर आप समस्या बताएं हम लोग आपके लिए काम करेंगे आपके समस्याओं का समाधान करेंगे


    श्रमेव जयते